रुड़की स्थित कोर कॉलेज में नशा मुक्त भारत अभियान के तहत जागरूकता बहुउद्देशीय शिविर का भव्य आयोजन किया गया। शिविर में विभिन्न विभागों ने जनजागरूकता के लिए स्टॉल लगाए, जिनमें ड्रग विभाग का स्टॉल विशेष आकर्षण का केंद्र रहा। ड्रग इंस्पेक्टर अनीता भारती ने लोगों को नशे के दुष्प्रभाव, अवैध ड्रग्स की पहचान और बचाव के उपायों के बारे में विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने बताया कि विभाग द्वारा लगातार ड्रग माफियाओं पर सख्त कार्रवाई की जा रही है, जिसकी जानकारी उन्होंने कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे माननीय मुख्य न्यायाधीश, उच्च न्यायालय नैनीताल को भी प्रदान की। मुख्य न्यायाधीश ने ड्रग विभाग की पहल और प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे शिविर समाज को नशामुक्त बनाने में प्रभावी भूमिका निभाते हैं। विद्यार्थियों, अभिभावकों और आमजन ने भी इस आयोजन की प्रशंसा की और नशा मुक्त समाज के संकल्प को दोहराया।
