थाना सिडकुल द्वारा सघन चेकिंग अभियान,,!थाना सिडकुल,!
एस एसपी प्रमेंद डोभाल के कड़े निर्देशों के चलते जनपद हरिद्वार में प्रत्येक थाना और कोतवालियों में सघन चेकिंग अभियान के तहत थाना सिडकुल पुलिस द्वारा विशेष चेकिंग अभियान आईएमसी चौक नवोदय नगर हरिद्वार में चलाया गया, थाना सिडकुल पुलिस ने लोगों से अपील की है किसी भी किस्म की संदिग्ध वस्तु दिखने पर तुरंत पुलिस को सूचना दें,,
साथ मोहल्ले मे भी संदिग्ध लोंग दिखे तो उन पर निगाह रखते हुए तुरंत पुलिस को सूचित करें,,,
चेकिंग अभियान मे थानाध्यक्ष नितेश शर्मा, एस आई सुभाश रावत,,, प्रदीप चौधरी,सुरेंद्र राणा, सुनील तोमर,,सुनील सैनी, रोहित कुमार शामिल रहे,,!
