जमालपुर कलां से बड़ी खबर: नाले पर अवैध निर्माण, जल निकासी मार्ग बाधित
जमालपुर कलां क्षेत्र में नाले पर अवैध कब्जे का मामला सामने आया है, जहां एक व्यक्ति ने नाले के ऊपर ही मकान खड़ा कर दिया है। इस निर्माण के कारण नाले का प्राकृतिक बहाव पूरी तरह बाधित हो गया है, जिससे स्थानीय लोगों में भारी रोष है।
ग्रामीणों का कहना है कि अवैध निर्माण के चलते बरसात के मौसम में जलभराव की गंभीर स्थिति उत्पन्न हो सकती है। पानी निकासी रुकने से आसपास के घरों को क्षति पहुँचने का खतरा बढ़ गया है। लोगों ने आशंका जताई कि यदि प्रशासन ने समय रहते कदम नहीं उठाए, तो पूरे इलाके में स्थिति और भी खराब हो सकती है।
स्थानीय निवासियों ने प्रशासन से तत्काल कार्रवाई की मांग करते हुए कहा कि नाले से अवैध कब्जा हटाकर जल निकासी व्यवस्था को बेहतर बनाया जाए, ताकि किसी भी संभावित आपदा से बचा जा सके।
