♥
पूनर्वास ऋषिकेश को गुमराह कर भूखण्ड संख्या 58 ए का हवाला देते हुए भू माफिया रुपेश बाड़गोती मंगलम एसोसिएट्स ने अपने साथियों के साथ किसान की ज़मीन पर चस्पा किया नोटिस,,जिनके खसरा नंबर 421 और 399 हैँ,, पट्टा धारक राम चंद्र नौटियाल के नाम से खुद् ही कर रहा है तमाम कार्यवाहियां,,, अधिकारियो का कहना है कि मेरे पास आज तक न तो रामचंद्र नौटियाल आया न ही उसका फोन आया,, श्यामलाल अनुसूचित जाति के तीन बेटों के नाम मिली भगत से करवा दिए गये पट्टे,,
आपको बताते चले कि पुनर्वास और डीलर का एक और मामला डी एम देहरादून के सामने आ चुका है
व्यथित, विस्थापित की मजबूरी, पीड़ा का फायदा उठा रहे पुनर्वास परियोजना अधिकारियों को लिया था डीएम ने आड़े हाथ
भूमि फर्जीवाडे़ की शिकार; पुलमा देवी प्रकरण पर डीएम ने खोली परतें
अवस्थापना पुनर्वास खण्ड ऋषिकेश का कारनामा; एक व्यक्ति जिसने अपनी भूमि 2007 में विक्रय की, बिना जांच के 2019 में उसी के नाम चढवा दी दोबारा भूमिधरी
जून माह के द्वितीय जनता दर्शन में उठा था मामला
जब तक पुलमा देवी को न्याय नही मिलेगा, तब तक प्रशासन छोड़ने वाला नही प्रकरण को
डीएम की जांच में हुआ खुलासा; डीएम ने एसडीएम अपूर्वा को सौंपी अग्रेतर क्रिमनल प्रोसेडिंग
अधीक्षण अभियंता (टिहरी बांध पुर्नवास) का वाहन जब्त; विवरण सहित प्रस्तुत होने के निर्देश; सम्बन्धित को एसआईटी जांच में संस्तुति की चेतावनी
