• Fri. Jan 30th, 2026

सिडकुल पेंटागन मॉल में स्पा सेंटर के आड़ में चल रहा था देह व्यापार

Byadministrator

Aug 27, 2025

 

 

सिडकुल पेंटागन मॉल में देह व्यापार पर हरिद्वार पुलिस की ताबड़तोड़ कार्यवाही, AHTU और सिडकुल पुलिस की टीम ने शहर के पेंटागन मॉल के स्पा सेंटर की आड़ में चल रहे देह व्यापार का किया भंडाफोड़, गुड एंड हैप्पी स्पा एंड सैलून पर छापेमारी, 05 महिलाएँ और 02 पुरुष दबोचे, दूसरे स्पा सेंटर फ्लूट एंड फ्लाई स्पा एंड सैलून में अनियमितता पाए जाने पर किया गया चालान वही हरिद्वार। एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट और सिडकुल पुलिस की संयुक्त टीम ने पेंटागन मॉल स्थित गुड एंड हैप्पी स्पा एंड सैलून पर छापा मारा। छापेमारी के दौरान 05 महिलाएँ और 02 पुरुष आपत्तिजनक अवस्था में व आपत्तिजनक सामग्री के साथ हिरासत में लिया गया। वहीं पेंटागन मॉल के ही दूसरे स्पा सेंटर फ्लूट एंड फ्लाई स्पा एंड सैलून की संचालिका निवासी हरियाणा के विरुद्ध अनियमितता पाए जाने पर चालान की कार्रवाई की गई। साथ ही सेक्स रैकेट से जुड़े अन्य व्यक्तियों के आपराधिक इतिहास की जानकारी जुटाई जा रही है। मुख्य आरोपी महिला पत्नी अनुभव निवासी आरके पुरम कॉलोनी थाना कोतवाली सिडकुल है, जो कई वर्षों से अन्तर्राज्य गिरोह बनाकर हरियाणा, उत्तरप्रदेश, दिल्ली, मुजफ्फरनगर आदि स्थानों से युवतियों को लाकर स्पा सेंटर और सैलून की आड़ में देह व्यापार का धंधा चला रही थी,

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *