आप सभी से अनुरोध है कि आपदा कि इस घड़ी में आप भी जिम्मेदार बनें, जो स्कूल खुले उसकी सूचना दें,,!
शासन या प्रशासन वैज्ञानिक तकनीक द्वारा जानकारी मिलने पर आप सभी की सुरक्षा हेतु एलर्ट जारी करता कभी ये मत सोचना की यह सब झूठ है,, पल भर धराली में क्या हुआ आप सोच सकते है,, इसलिए आदेश को गौर से पढ़े और जागरूक नागरिक की तरह जो स्कूल खुले दिखे तुरंत ही,, फोन पर ग्राम प्रधान, अपने वार्ड के सभासद,, ग्राम पंचायत अध्यक्ष, नगर पालिका अध्यक्ष,, या ई ओ,, एस डी एम हरिद्वार,,,, जिलाधिकारी हरिद्वार को गोपनीय सूचना अवश्य दें,, या फिर, मेरे व्हाट्सप्प नंबर,, 9411737396,9412922252 पर मैसेज करें,, आपका नाम सौ प्रतिशत गोपनीय रहेगा,, 🙏
