02 अगस्त, आज कृषि उत्पादन मण्डी समिति हरिद्वार यूनियन, हरिद्वार के सभागार में मा० प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी द्वारा पी०एम०-किसान सम्मान निधि योजना की 20वीं किश्त का ऑनलाइन उत्तर प्रदेश के ग्राम बनौली, विकासखण्ड-सेवापुरी, जनपद-वाराणसी में 11.00 बजे से कार्यक्रम का ऑनलाइन लाइव प्रसारण के माध्यम से किया गया। जिसमें मण्डी समिति क्षेत्रान्तर्गत विभिन्न ग्रामों के किसान एवं जनप्रतिनिधि शामिल हुये।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि पूर्व केबिनेट मंत्री स्वामी यतीशवरानन्द जी किसी अन्य कार्यक्रम में व्यस्त होने के कारण उपस्थितं न हो सके, उनके प्रतिनिधि के रुप में श्री धर्मेन्द्र चौधरी, उपब्लाक प्रमुख बहादराबाद द्वारा कार्यक्रम में प्रतिभाग किया गया।
इस अवसर पर श्री विवेक चौहान, मंडल अध्यक्ष, श्री हरेन्द्र सिंह, ग्राम प्रधान जमालपुर, श्री धर्मेन्द्र चौहान, प्रदेश कार्यकारणी सदस्य भाजपा उत्तराखण्ड, श्री राजेश वर्मा, ग्राम प्रधान बहादपुरजट, श्री श्रवण कुमार, मंडल महामंत्री हरिद्वार ग्रामीण, श्री कुंवरपाल, चैयरमैन, सहकारी समिति बिशनपुर, श्री गुरबाज सिंह, अध्यक्ष गन्ना समिति, श्री राजेन्द्र, उपप्रधान, श्री सुशील कुमार, श्री अकरम अंसारी, मुकेश कुमार, महावीर, शुभम चौधरी एवं अन्य किसान बन्धु उपस्थित रहे।
कार्यक्रम का संचालन श्री लवकेश कुमार, सचिव, कृषि उत्पादन मण्डी समिति हरिद्वार यूनियन, हरिद्वार द्वारा कार्यक्रम में उपस्थित हुये सभी सम्मानीय अतिथियों एवं विभिन्न ग्रामों से आये किसानों का स्वागत कर, पी०एम० किसान सम्मान योजना के विषय में जानकारी उपलब्ध कराते हुये बताया कि इस योजना के माध्यम से छोटे एवं गरीब किसानों को कृषि की छोटी-छोटी आवश्यकता जैसे बुवाई, जुताई, बीज एवं अन्य कार्यों के लिये वर्ष में तीन बार दो-दो हजार की तीन किस्तों के माध्यम से धनराशि उनके बैंक खातों में सीधे उपलब्ध करायी जा रही है। जिसमें बिना किसी बिचौलियों के बिना कटौती पूरी धनराशि किसानों के खाते में उपलब्ध करायी जा रही है। इस अवसर पर सचिव द्वारा मण्डी समिति द्वारा किसानों के हित में चलाई जाने वाली अन्य योजनाओं जैसे कृषि उत्पादक क्षति सहायता योजना, व्यक्तिगत दुर्घटना सहायता योजना, छात्रवृत्ति योजना तथा भारत सरकार की ई-नाम परियोजना के लाभों के विषय में जानकारी देते हुये. इन योजनाओं का अधिक से अधिक लाभ उठाने के लिये आग्रह किया गया।
कार्यक्रम में उपस्थित सभी किसानों द्वारा मा० प्रधानमंत्री महोदय द्वारा लाइव वेबकास्ट का देखा गया तथा कार्यक्रम की सराहना की गयी।
कार्यक्रम में श्री धर्मेन्द्र चौधरी, उपब्लाक प्रमुख बहादराबाद ने सभा को सम्बोधित किया गया तथा भारत सरकार एवं राज्य सरकार द्वारा किसानों के हित की योजनाओं के विषय में जानकारी उपलब्ध करायी गयी। कार्यक्रम में सचिव द्वारा उपस्थित ग्राम प्रधानों एवं मण्डी समिति के व्यापारी वर्ग के प्रधान श्री इमरान अली मंसूरी एवं श्री रामविशाल देव को पुष्प गुच्छ, शाल देकर अभिनन्दन किया गया।
इस अवसर पर समिति कर्मचारी शिवमूर्ति सिंह, अजय कुमार, राजीव कुमार, जितेन्द्र कुमार, मनोज कुमार आदि एवं अन्य उपस्थित रहे।
