• Fri. Apr 11th, 2025 10:38:19 AM

दरोगा जी पर लगा छेड़ छाड़ का आरोप न्याय की लगाई गुहार!जनपद अम्बेडकर नगर,,

Byadministrator

Mar 17, 2025

दरोगा जी पर लगा छेड़ छाड़ का आरोप न्याय की लगाई गुहार!जनपद अम्बेडकर नगर,,

पीड़ित महिला ने लिखित शिकायत पत्र देकर छेड़छाड़ का लगाया आरोप दरोगा प्रमोद खरवार के ऊपर अभद्रतापूर्ण अश्लील शब्द का प्रयोग, 30 हजार रुपए मांगे एंव सफाई कर्मी पप्पू , सपा नेता प्रेम प्रकाश पर छेड़छाड़ कराने का लगाया आरोप।

थाना जहाँगीरगंज मे हल्का न. 4 के दरोगा प्रमोद कुमार खरवार ने महिला को कमरे पर रात रंगीन करने के लिए बुलाया कहा तुम मुझे खुश कर दो तुम्हारा काम कर दूगा।

जनपद अम्बेडकर नगर के जहांगीरगंज थाना अन्तर्गत पीड़ित महिला नीलम पति राजेश महिला ने ग्राम पंचायत तिलक टांडा थाना जहाँगीरगंज ने आरोप लगाया है कि दिनांक 11/02/2025 समय लगभग 5:30 वजे विपक्षी रामचन्र्द पुत्र फेरई पता उपरोक्त पते के निवासी है। प्रार्थीनी घर से समान खरीदने के लिए नारियाँव बाजार जा रही थी रास्ते में गुलरहा गाँव के पास सुनसान रास्ता देख कर विपक्षी प्रार्थीनी महिला का हाथ पकड़ कर सड़क के किनारे के गया जमीन पर उठा कर पट दिया विपक्षी प्रार्थीनी महिला के गुप्तांगों पर इधर उधर हाथ मारने लगा अश्लीलल हरकत करने लगा प्रार्थीनी किसी तरह से अपनी शरीर छुड़ाई जोर जोर से हल्ला गुहार लगाने लगी गांव के तमाम लोग आये बीच वचाव किये विपक्षी गांव के लोगों को आते देख कर मां बहन की भद्दी भद्दी गाली देने लगा व बिपक्षी बोला कि अगर किसी से इस घटना के बारे में बताओगी तो दोबारा तुम्हारा बलत्कार करवा देगे। विपक्षी जान से मारने की धमकी देते हुए वहां से भाग गया। प्रार्थीनी तुरंत डायल 112 पुलिस को फोन किया कुछ समय बाद पुलिस आई और पुलिस को सारी आप-बीती बताई प्रार्थीनी को थाने पर बुलाया गया प्रार्थीनी उसी दिन थाने पर लिखित प्रार्थना पत्र दिया। ऐसी कृत्य करने के लिए विपक्षी पता उपरोक्त को उकसाने वाला गांव के सफाई कर्मी पप्पू कुमार पुत्र रामधनी,सपा नेता प्रेम प्रकाश पुत्र हरमुन उकसाने वाले व्यक्ति हैं। पुलिस को प्रार्थना पत्र देने के बाद विपक्षी को गिरफ्तार कर लिया गया लेकिन राजनीति व पैसे के लेन देन के कारण विपक्षी को छोड़ दिया गया थाना जहाँगीरगंज पुलिस द्वारा कोई कार्यवाही नहीं हुई। हल्का न.4 के दरोगा के द्वारा रात करीब 6 बजे से 10 बजे तक थाने में लगभग 4 घंटा बैठाए। फिर भी विपक्षी के ऊपर कोई कार्यवाही नहीं की गई पीडित महिला की पीड़ित महिला को करीब रात 10 बजे थाने से घर जाते समय रास्ते में बाइक सवार अज्ञात लोगों द्वारा पीछा किया गया। दिनांक 12/02/2025 को प्रार्थीनी द्वारा पुलिस अधीक्षक जनपद अम्बेडकरनगर को लिखित प्रार्थना पत्र दिया गया था। किन्तु पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा जांच के लिए स्थानीय थाना जहाँगीरगंज को दिया गया थाना जहाँगीरगंज प्रभारी द्वारा हल्का न. 4 के प्रमोद कुमार खरवार दरोगा को जांच रिपोर्ट सौपी गई । लेकिन अभी तक मुकदमा पंजीकृत नहीं हो सका।आपको बताते चलें कि पीड़ित ने अपने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि जहांगीरगंज थाने में तैनात दरोगा प्रमोद कुमार खरवार ने पीड़िता कहा कि पहले हमारे कमरे पर अकेले आना तब मैं तुम्हारा जांच करके तुम्हारे विपक्षी के खिलाफ प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज करेंगे । लेकिन आपको मेरी बात माननी पडेगी और हमे खुश करना पडेगा। प्रार्थीनी इस बात को लेकर कर हैरान परेशान है । पीड़ित महिला से हल्का न. 4 के दरोगा प्रमोद कुमार खरवार अभ्रद व्यवहार अश्लीलल शब्द का प्रयोग और तीस हजार रुपये की मांग कर रहे हैं तुम तीस हजार रुपये दे दो तो तुम्हारा मुकदमा दर्ज कर देगे विपक्षी के खिलाफ। पीड़ित महिला ने मुख्यमंत्री शिकायत पत्र, उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग लखनऊ शिकायत पत्र, पुलिस महानिरीक्षक आयोध्या फैजाबाद शिकायत पत्र, अम्बेडकरनगर कप्तान साहब को शिकायत पत्र दे कर न्याय की गुहार लगाई। पीड़ित दर दर की ठोकरें खाने पर मजबूर है। देखना यह कि जहांगीरगंज थाने तैनात दरोगा प्रमोद खरवार कब पीड़ित की फरियाद सुनते हैं।जब से जहांगीरगंज थाने में इनकी तैनाती हुई है,साहब के नाम की सुर्खियां बन रही है प्रशासन मूकदर्शक बना हुआ है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *