सिडकुल क्षेत्र के मेट्रो अस्पताल के शौचालय में एक नर्स का शव मिला है। नर्स सलोनी गुरुवार को शाम पांच बजे से लापता थी। अस्पताल के स्टाफ ने उसकी खोज की,सिडकुल क्षेत्र के प्राइवेट अस्पताल के शौचालय में नर्स का शव मिलने से सनसनी फैल गई। नर्स गुरुवार शाम पांच बजे से लापता थी। पूरे अस्पताल में तलाश करने के बाद शौचालय का दरवाजा तोड़ा गया तो नर्स का शव बरामद हुआ। बिसरा रिपोर्ट आने पर मौत का कारण स्पष्ट हो पाएगा। पुलिस के मुताबिक सिडकुल क्षेत्र के प्राइवेट अस्पताल में जमालपुर निवासी पूरण की बेटी सलोनी बतौर नर्स काम करती थी। गुरुवार को दोपहर दो बजे से रात आठ बजे की शिफ्ट में सलोनी की ड्यूटी थी। शाम करीब पांच बजे सलोनी गायब हो गई। स्टाफ ने पांच मंजिला अस्पताल में हर जगह सलोनी की तलाश की, लेकिन कुछ पता नहीं चल पाया। एक शौचालय का दरवाजा अंदर से बंद मिलने पर उसे तोड़ा गया तो अंदर सलोनी का शव पड़ा मिला। उसके पिता पूरान सिंह द्वारा. दी गई तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया जा चुका है लेकिन अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं की गई है,, पिता ने एस एस पी हरिद्वार से न्याय की गुहार लगाई है,,