रानीपुर कोतवाली क्षेत्र के गैस प्लांट चौकी के कुछ ही दूरी पर गढ़वाली ढाबा है जहां पर शाम होते ही अवैध तरीके से शराबियों का होते हैं जमात वही आपको बताते चले की गढ़वाली ढाबा संचालक का इतना हौसला बुलंद है कि ढाबे के कुछ ही दूरी पर गैस प्लांट चौकी है लेकिन गढ़वाली ढाबा के संचालक को ना ही कोई डर और ना ही कोई भय है आखिर क्यों गैस प्लांट चौकी के कुछ ही दूरी पर गढ़वाली ढाबा पर पिलाया जाता हैं अवैध तरीके से शराब आखिर क्यों नहीं किया जाता है रानीपुर कोतवाली द्वारा करवाई
