रानीपुर कोतवाली क्षेत्र के सलेमपुर रोह नदी में अवैध खनन का सिलसिला है जारी आखिर क्यों ग्रामीण खनन माफिया से है काफी परेशान वही ग्रामीण ने बताया कि प्रशासन को सूचना देने के बाद भी नहीं किया जाता है खनन माफिया पर कोई कार्रवाई वही ग्रामीण ने बताया कि प्रशासन को सूचना देने वाले को खनन माफिया देते हैं ग्रामीणों को जान से मारने की धमकी
