*हरिद्वार पुलिस को मिली सफलता*
*दुपहिया वाहन चोर गिरोह के 02 सदस्य दबोचे*
*कम पढ़े लिखे हैं दोनो आरोपी, नशे के लत पूरी करने के लिए करते हैं चोरी*
ग्राम खानपुर निवासी अक्षय कुमार खुद की बाइक चोरी होने के संबंध में आरोपी मनोज पुत्र तेल्लूराम निवासी ग्राम बाकरपुर कोतवाली लक्सर हरिद्वार के विरुद्ध कोतवाली लक्सर पर प्रभावी धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया गया।
वाहन चोरी की घटनाओं पर रोक लगाने व पूर्व में चोरी वाहनों की बरामदगी हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा दिए गए कड़े दिशा निर्देशों पर काम करते हुए कोतवाली लक्सर पुलिस द्वारा 02 दुपहिया वाहन चोरों को दबोचने में सफलता हासिल की।
गठित पुलिस टीम द्वारा स्थानीय स्तर पर मैनुअली जानकारी जुटाकर थाना क्षेत्र में लगे सीसीटीवी कैमरो को खंगालते हुए लक्सर क्षेत्र से 02 आरोपियों मनोज व राकेश को चोरी की बाइक के साथ दबोचा गया।
जिनकी निशांदेही पर 06 और मोटर साइकिलें बरामद की गई।
दोनों आरोपी कम पढ़े लिखे होने के साथ साथ नशे के आदी हैं जिनके द्वारा नशे की लत पूरी करने के लिए दुपहिया वाहन चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया जा रहा था।
