*एसएसपी के कुशल नेतृत्व में लगातार सफल खुलासे कर रही हरिद्वार पुलिस*
*लक्सर क्षेत्र में फाइनेंस कर्मी से लूट की घटना का हरिद्वार पुलिस ने किया पर्दाफाश*
*बडी धनराशी मिलने के लालच में फाइनेंस कर्मी को बनाया था लूट का शिकार*
*महंगे शोक व निजी जरुरतों को पूरा करने के चक्कर में अपराधी बने चारों युवक*
*घटना में शामिल 02 बाइक व लूटी गई नगदी बरामद*
*मैनुअल और डिजिटल पुलिसिंग बनी खुलासे का आधार, अपराधियों के गिरेबान तक पहुंचे पुलिस के हाथ*
दिनांक 26/01/25 को फाइनेंस कर्मी आकाश पुत्र श्यामबीर निवासी ग्राम भगवानपुर हरिद्वार द्वारा अज्ञात अभियुक्तों के विरुद्ध फाइनेंस के पैसे व मोबाइल आदि लूट कर ले जाने के संबंध में कोतवाली लक्सर पर अभियोग पंजीकृत कराया गया।
घटना की गंभीरता को देखते हुए एसएसपी हरिद्वार द्वारा घटना के जल्द अनावरण करने हेतु दिए दिशा निर्देशों पर काम करते हुए लक्सर पुलिस को घटना में शामिल 04 अभियुक्तों को दबोचने में सफलता हाथ लगी।
गठित पुलिस टीमों द्वारा थाना क्षेत्र में लगातार सक्रिय रहकर घटना स्थल व आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों को चेक कर हुए मैन्युअल व डिजिटल पुलिसिंग कर अलग अलग माध्यमों से छानबीन की गई।
टीमों की दिन रात की मेहनत के परिणाम स्वरूप लक्सर पुलिस द्वारा लूट की घटना को अंजाम देने वाले 04 अभियुक्तों विनित, आशीष, सागर व विशाल को घटना में प्रयुक्त 02 मोटर साइकिल, लूटी गई धनराशि व अन्य सामान के साथ लक्सर क्षेत्र से दबोचा गया।
सभी आरोपी महंगे शौक को पूरा करने की चाहत में अपराधी बने जिनके आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है।
