• Fri. Jan 30th, 2026

बरसात के मेढकों की तरह टार्राने वाले लोग सभासद का ख्वाब न देखे ! महावीर गुसाईं ( पूर्व अध्यक्ष पर्वतीय बंधु समाज ) नवोदय नगर हरिद्वार!

Byadministrator

Jan 15, 2025

 

तेजी के साथ एक विडिओ वायरल हो रहा है जो कि चुनावी राजनैतिक दृस्टि से लोगो के लिए टिप्पणी का पर्याय बना हुआ है विडिओ में बीजेपी सभासद प्रत्याशी द्वारा कहा जा रहा है कि सड़के नौटियाल जी ने नहीं वल्कि बीजेपी ने वनवाई हैँ,, जिस पर तीखी आपत्ति प्रकट करते हुये पर्वतीय बंधु समाज के पूर्व अध्यक्ष महावीर गुसाईं ने कहा की सभासद प्रत्याशी राहुल कुमार यदि खुली बैठक में नवोदय नगर की सभी गलियों और कलौनियों के बारे में बता दें तो हम पूरी तरह से अपने समर्थको के साथ उनके साथ हो जायेगे,,, और यदि ऐसा नहीं कर सकते तो फिर सभासद पद की दावेदारी व्यर्थ है,, बरसाती मेढकों की तरह चार दिन टार्राने वाले लोग विकास की बातें ना करें तो ही अच्छा है,, जिसमें कुछ लोगों का कहना हैँ कि यह बात कहना अनुचित है क्यों कि शिवालिक नगर पालिका के चेयरमैन प्रतिनिधि द्वारा करवाये गए कार्यों पर यह टिप्पणी बेहद शर्मनाक है नवोदय नगर में इस बात को लेकर चर्चाओ का बाजार गर्म है,,

“वहीं दूसरी ओर दीपक नौटियाल जी की धरम पत्नी का कहना है कि जो लोग आज मेरे पति को सड़कों के काम के लिए निशाना बना रहे हैं, उन्हें यह समझना चाहिए कि वह एक समाजसेवी हैं और हमेशा क्षेत्र की भलाई के लिए कार्य करते हैं। उन्होंने शिक्षा और सामाजिक कार्यों में अपना जीवन समर्पित किया है, और उनके प्रयासों की वजह से ही आज इतने लोग प्रेरित हैं। यह बात कहने वाले लोग, जो पहले कभी इस क्षेत्र में दिखाई नहीं दिए, अब बेवजह आरोप लगाने का प्रयास कर रहे हैं। सच्चाई यह है कि किसी भी अच्छे कार्य को पूरा करने में समय और सहयोग की आवश्यकता होती है, और मेरे पति ने हमेशा इसे पूरी ईमानदारी और निष्ठा से किया है। ऐसे आरोप लगाना न केवल अनुचित है, बल्कि उनके द्वारा किए गए सकारात्मक कार्यों का अपमान भी है।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *