सुनहरा रोड रूड़की में मंगलम एंकलेव के संजय कुमार खूब चंदानी द्वारा शिव मंदिर का भूमि पूजन विधिवत विद्वान् ब्राम्हणो द्वारा संपन्न हुआ,
, कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व मुख्य मंत्री हरीस रावत ने पहुँच कर भूमि पूजन में भगवान शिव को मस्तक झुका कर प्रणाम किया और कहा कि मंगलम एंकलेव में शिव मंदिर एक भक्ति का सन्देश देता है जिससे बच्चों में भी भारतीय सभ्यता एवम सस्कृति के संस्कार आएंगे,,,
साथ ही किसान एकता यूनियन के वरिष्ठ नेता ने कहा की संजय कुमार किसान एकता यूनियन के राष्ट्रीय सचिव हैँ जिनके द्वारा भव्य शिव मंदिर की नीव रखी गयी है यह एक सराहनीय कार्य है,,,
संजय कुमार ने आये हुये सभी गणमान्य लोगों का आभार व्यक्त किया और कहा कि यह मंगलम एंकलेव तमाम आधुनिक तकनीकियो से लैस होगी ताकि किसी भी तरह कि असुविधा ना हो,,,