खबर हरिद्वार से है जहा आपको बताते चलें कि बीते एक साल से नवोदय नगर निवासी रिटायर फोजी सूबेदार का आरोप है की मोनू वर्मा नामक व्यक्ति से उन्होंने एक प्लॉट की ख़रीदारी के चलते उन्हें 28 लाख का चेक साधुराम एक्स आर्मी सूबेदार को दिया। जब आर्मी रिटायर अफ़सर ने चेक बैंक में लगाया तो चेक बाउंस हो गया।रिटायर फोजी अफ़सर का आरोप है की जब मोनू वर्मा से इस मामले में बातचीत की तो मोनू वर्मा ने फोजी अफ़सर को जान से मारने की धमकी दी साथ ही हमला कर दिया।
वैसे तो मोनू वर्मा का कहना था कि चेक चोरी कर लिए गए थे
वही पर यह भी उनका मानना है कि मकान की एन ओ सी लाने तक के लिए चैक दिए थे,, मोनू वर्मा द्वारा बताई गई बातें एक्स सूबेदार की बातों से मेल नहीं खाती जिससे जाहिर होता है कि रिटायर सूबेदार साधू राम के साथ धोखा किया गया है,,
दबी जुबान से लोगों का यह भी कहना है कि अनुसूचित जाति जनजाति की जमीनों को अवैध तरीके से बिना किसी परमिशन के बेचने वाले मोनू वर्मा शासन प्रशासन को ठेंगा दिखा रहे हैं जो कि जांच का विषय है,,,,
इस पूरे मामले को लेकर सूबेदार साधुराम जब थाने पहुँचे तो सिडकुल पुलिस द्वारा इस मामले को समझते हुए। तहरीर के आधार पर मुक़दमा दर्ज कर लिया गया है।
वही दूसरी ओर मोनू वर्मा का कहना है कि साधूराम मुझ पर झूठे आरोप लगा कर मेरी छवि धूमिल करना चाहता है
आरोप झूठे हैं या सच नवोदय नगर में काटी जा रही कालोनियां पूरी तरह से नियमानुसार हैं या नहीं ,, कौन सही है कौन गलत यह सब जांच में स्पष्ट होगा यदि जांच निष्पक्ष की जाए