मामला निकला लड़ाई झगड़े का, 06 अभियुक्तों के विरुद्ध की गई 151 की कार्यवाही
मामला कोतवाली मंगलौर का है जहा आपको बताते चले की
फायरिंग तथा दो पक्ष आपस में झगड़ा व मारपीट की सूचना पर पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची तो उक्त सूचना झूठी पायी गयी। मौके पर छै:महिला/पुरुष आपस में लड़ -झगड़ रहे थे जिस कारण शान्ति व्यवस्था भंग होने के सम्बन्ध में धारा 151 के तहत हिरासत में लेकर विधि सम्मत कार्यवाही की गई