नगर पंचायत पाडली गुज़र पनियाला से निर्दलीय प्रत्याशी श्रीमती सुनीता सिंह पत्नी चौधरी सुरेंद्र सिंह पनियाला के पाडली गुज़र शक्ति विहार में चुनाव कार्यालय का हुआ उद्घाटन इस दौरान काफी संख्या में समर्थक रहे मौजूद जैसे ही पहुंचे चौधरी सुरेंद्र सिंह चेयरमैन लोगों ने किया फूल मालाओं से स्वागत इस दौरान समस्त नगर वासियों ने चौधरी सुरेंद्र सिंह को पूर्ण विश्वास दिलाया कि नगर पंचायत का बच्चा-बच्चा आपकी साथ है इस दौरान लोगों का उत्साह देखकर चौधरी सुरेंद्र सिंह ने लोगों का अभिनंदन किया एवं आभार व्यक्त किया कहा जिस ग्राम जोशी से आप लोगों ने मेरा स्वागत किया है मैं आपसे आशा करता हूं कि आने वाली 23 तारीख को आप अपना मत जब डालने जाएंगे तो केतली पर मोहर लगाएंगे और मेरी पत्नी यानी आपकी बेटी को भारी मतों से सफल मनाएंगे पहले भी आप लोगों का प्यार और सहयोग मुझे मिलता आ रहा है और मुझे आपका उत्साह देखकर लगता है की जो प्यार लगातार आप मुझे देते आए हैं वह प्यार चुनाव में भी देंगे और अपना आशीर्वाद भी देंगे मैं आप सभी नगर वासियों से अपील करता हूं कि अपना समर्थन सहयोग अपना आशीर्वाद एवं अपना बहुमूल्य वोट देकर मेरी धर्मपत्नी सुनीता सिंह को भारी मतों से विजय बनाएं जिससे के मैं आप नगर वासियों का जो विश्वास है हमेशा कायम रखु और मैं वादा करता हूं जैसे मैं आपके साथ हमेशा कंधे से कंधा मिलाकर खड़ा रहा हूं हमेशा खड़ा रहूंगा क्योंकि मैं कोई वादा नहीं आपका आशीर्वाद लेने आया हूं आपको विश्वास है कि मैं जैसे आप लोगों के बीच रहकर आपकी सेवा करता आया हूं आगे भी करता रहूंगा आप सभी लोगों को मैं पूर्ण विश्वास दिलाता हूं कि जो आप मुझे से उम्मीद रखते हैं मैं हमेशा अपनी उम्मीदों पर खरा उतारूंगा विकास तो करूंगा ही साथ ही साथ महिलाओं का सम्मान भी और बच्चों का पूरा ध्यान एवं युवाओं को अधिकार और सरकार से जो भी योजना आएगी मैं उसको आप तक पहुंचाने का काम करूंगा मैं आप लोगों से विनती करता हूं कि आने वाली 23 तारीख को केतली पर मोहर लगाकर मेरी धर्मपत्नी को भारी मतों से जीतायगे बाकी आप मुझ पर छोड़ दो जैसे मैं आपकी निस्वार्थ मदद करता आया हूं मैं वादा करता हूं पद पर रहकर मैं ऐसा विकास कर दिखाऊंगा कि भविष्य में आप गर्व से कहोगे कि जो हमारे चेयरमैन बने हैं वह हमें हमेशा से ही प्यार देते आ रहे हैं और विकास भी करते आ रहे हैं मैं नगर पंचायत में ऐसा विकास कर दिखाऊंगा की आने वाले सभी प्रत्याशी एवं इसकी मिसाल देंगे और चेयरमैन जब भी बनेंगे तो वह मेरा काम देखकर ही और ज्यादा करने का प्रयास करेंगे आप लोग कहेंगे कि चेयरमैन ने हमारे नगर पंचायत को चार चांद लगाने का काम क्या है बस आपके सहयोग की और आपके आशीर्वाद कि मुझे आवश्यकता है आप लोगों का मैं फिर से धन्यवाद करता हूं कि आपने अपना कीमती समय लगाकर आज यहां उद्घाटन के दौरान मेरा गर्म जोशी से जो आपने सहयोग क्या है और स्वागत क्या है मैं आपका हमेशा आभारी रहूंगा इस दौरान चौधरी सुरेंद्र सिंह चेयरमैन ने समस्त मीडिया वालों का भी आभार व्यक्त किया कहा मैं सभी का आभार करता हूं जिन लोगों ने मुझे आगे बढ़ाने में एवं मेरा हौसला अफजाई क्या है मैं वादा करता हूं किसी को निराश नहीं होने दूंगा मैं हमेशा आप सभी के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ा रहूंगा इस दौरान गणमनीय लोगों ने भी सुरेंद्र सिंह चौधरी का समर्थन किया और सभी नगर वासियों से भारी मतों से जीताने की अपील की कहा निस्वार्थ 40 सालों से हम लोगों की सेवा कर रहे हैं आज वक्त आ गया है कि हम उनको ऐसे पद पर बिठा दें कि वे नगर पंचायत की एक-एक समस्या का हल कर सके इस दौरान नगर पंचायत के लोगों ने हाथ उठाकर कहा कि चौधरी सुरेंद्र जी बच्चा-बच्चा आपके साथ है आपको ही वोट देंगे और आपको ही अपना चेयरमैन बनाएंगे कहां आज मुझे विश्वास हो गया है कि जनता को जो सहयोग मैंने दिया है उनके दिलों में मेरे लिए बहुत जगह है मैं आप सबको देखकर बहुत खुश हूं और आपका आभार व्यक्त करता हूं और मैं पूरा विश्वास करता हूं कि जो वादा आप लोग मुझसे कर रहे हैं आप मुझे यानी मेरी धर्मपत्नी श्रीमती सुनीता सिंह को भारी मतों से जिताएंगे और मैं भी वादा करता हूं कि आपकी उम्मीदों पर मैं खरा उतारूंगा किसी के बहकावे में ना आकर अपने नगर पंचायत का विकास करने के लिए आप सभी मुझे आशीर्वाद दे एवं मेरी धर्मपत्नी को आशीर्वाद दें जिससे कि मैं अपने नगर पंचायत की पूर्ण रूप से सेवा कर सकूं एवं जो भी समस्या है उसका समाधान कर सकूं आपका भाई आपका बेटा चौधरी सुरेंद्र सिंह चेयरमैन नगर पंचायत पाडली गुज़र पनियाला