• Sun. Dec 22nd, 2024

आगामी ‘21 जून अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस’ के सफल आयोजन हेतु एक विचार गोष्ठी

Byadministrator

Jun 12, 2024

 

 

भारत स्वाभिमान कार्यालय के मुख्यालय में 21 जून अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस को लेकर एक विशेष बैठक आहूत की गई, जिसकी अध्यक्षता पतंजलि योग समिति की मुख्य महिला केन्द्रीय प्रभारी साध्वी देवप्रिया ने की। परम पूज्य योगऋषि स्वामी रामदेव जी महाराज के दिशानिर्देशन में अतंर्राष्ट्रीय योग दिवस का आयोजन पतंजलि योगपीठ, फेस-2 के विशाल योग भवन में होना सुनिश्चित किया गया।

इस बार अतंर्राष्ट्रीय योग दिवस पर थीम के रूप में ‘नारी सशक्तिकरण के लिए योग’चुना गया। इस अवसर पर योग दिवस की तैयारी हेतु उपस्थित अधिकारीगणों एवं कर्मचारियों ने अपने-अपने विचार व्यक्त किए।

बैठक में पतंजलि योग समिति के मुख्य केन्द्रीय प्रभारी भाई राकेश ने आगन्तुकों, योग साधकों के आवागमन, बैठक व्यवस्था, आकस्मिक सेवाओं, सूक्ष्म जलपान आदि अनेक विषयों पर प्रकाश डाला, जिससे योग दिवस का सफल आयोजन हो सके।

बैठक में हरिद्वार, ऋषिकेश, रूड़की, देहरादून आदि क्षेत्रें से पतंजलि योग समिति के प्रभारीगण शामिल रहें।

इस अवसर पर पतंजलि योग समिति के मुख्य केन्द्रीय प्रभारी स्वामी परमार्थदेव जी ने भी अपने विचार रखें। बैठक में स्वामी आर्षदेव, स्वामी बजरंगदेव, स्वामी ईशदेव, स्वामी तीर्थदेव, स्वामी विनयदेव जी आदि उपस्थित रहें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *