पटना के मसौढ़ी में बीजेपी प्रत्याशी रामकृपाल यादव पर चली गोली, बाल बाल बचे
सारण लोकसभा सीट के बाद अब पाटलिपुत्र लोकसभा में फायरिंग की घटना सामने आई है। जहां भाजपा प्रत्याशी रामकृपाल यादव पर गोलियों से हमला किया गया है। हालांकि गनिमत यह रही कि इस हमले में रामकृपाल यादव बाल बाल बच गए हैं. वहीं इस घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया है। हालांकि पुलिस की तरफ से इसको लेकर अधिकारिक रूप से पुष्टि नहीं की गई है।
हमला मसौढ़ी थाना क्षेत्र से जुड़ी है। जहां शाम 7.30 के करीब रामकृपाल यादव संसदीय क्षेत्र में भ्रम करने गये थे। इसी दौरान तिनेरी गांव में उनकी गाड़ी पर अज्ञात हमलावरों ने गोलियों से हमला कर दिया। हालांकि गोलियों के हमले से रामकृपाल यादव बच गए हैं। पटना पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी है।