• Sat. Dec 21st, 2024

हरिद्वार अलकनंदा घाट पर झोपड़ी में चाय के दुकान पर भारी मात्रा में गांजे का व्यापार

Byadministrator

May 27, 2024

खबर हरिद्वार से है जहां आपको बताते चले की हरिद्वार धर्मनगर में अलकनंदा घाट पर कौन है महिला जो झोपड़ी बनाकर चाय के कारोबार के साथ करते हैं गांजा का व्यापार इतना ही नहीं आपको बता दे की सूत्रों की माने तो गांजा व्यापार करने वाली महिला का कहना है कि चाय बेचकर बच्चे का पालन पोषण सही से नहीं हो पा रहा है इसीलिए गांजे का अवैध व्यापार करती हूं इतना ही नहीं आपको बता दे की गांजा व्यापार करने वाली महिला के खिलाफ यदि कोई आवाज उठाना चाहता है तो गांजा व्यापार करने वाली महिला ब्लैकमेलिंग का आरोप लगाने की धमकी देने लगती है गांजा व्यापार करने वाली महिला की इतना हौसला बुलंद है कि कई बार पुलिस प्रशासन द्वारा गांजा व्यापार करने वाले महिला को रोका गया लेकिन महिला गांजा व्यापार करने से बाज नहीं आती है इतना ही नहीं गांजा व्यापार करने वाले महिला पर लेडिस पत्रकार का भी संरक्षण है इससे यही साबित होता है कि गांजा व्यापार करने वाली महिला बैक बेखोफ होकर करते हैं अवैध गांजे का व्यापार इतना ही नहीं आपको बता दे की गांजा व्यापार करने वाली महिला पर जल्द ही किया जाएगा हरिद्वार कोतवाली द्वारा बड़ी कार्रवाई

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *