- *ग्रामीण पत्रकारों ने मनाई बाबू बालेश्वरलाल जी की
- पुण्यतिथि*
-
मोरना के गंगा पब्लिक पूर्व माध्यमिक विद्यालय में ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के संस्थापक स्व. बालेश्वर लाल जी की 37 वी पुण्यतिथि श्रद्धा के साथ मनाई गई। जिसमें पत्रकार, स्वैच्छिक संगठन के सदस्य, समाजसेवी, शिक्षाविद आदि ने भाग लिया।
- कार्य
- क्रम का शुभारंभ स्व. बाबू बालेश्वर लाल के चित्र पर पुष्प अर्पित कर किया गया। श्रद्धांजलि सभा को ग्राम सुधार सेवा समिति के अध्यक्ष मा. ऋषिपाल सिंह, शांति कुंज गायत्री परिवार से जुड़े डॉ. ओमपाल सिंह चौहान, उपाध्याय समाज के जिलाध्यक्ष बिजेंद्र उपाध्याय ने सबोधित किया। केन्द्रीय एम्बुलेंस सेना बल के रजत कुमार व अनु सैनी को बालेश्वर लाल पुरस्कार से सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में पत्रकार रोहिताश्व कुमार वर्मा, संजय राठी, प्रेम सागर, वेदपाल कपासिया, गयूर मलिक, राहुल प्रजापति, सन्दीप कुमार, प्रवित कुमार आदि मौजूद रहे।*