राष्ट्रीय किन्नर संघ की ओर से मुजफ्फरनगर जनपद में जगह जगह छबील लगाकर राहगीरों को पिलाया गया मीठा शरबत
मुजफ्फरनगर राष्ट्रीय किन्नर संघ की राष्ट्रीय अध्यक्ष नाजिम बाजी और युवा राष्ट्रीय अध्यक्ष सरताज अहमद के निर्देश पर युवा प्रदेश अध्यक्ष नदीम खान प्रदेश प्रभारी सद्दाम मलिक जिला अध्यक्ष जुल्फिकार मलिक महिला जिला अध्यक्ष कमर जहां मलिक द्वारा जनपद में अलग अलग जगह जगह मीठे छबील लगाकर राह गिरो को पिलाया गया मीठा शरबत
इस मौके पर मुजफ्फरनगर के रुड़की रोड एवं मीनाक्षी चौक पर शरबत के कैंप लगाए गया जहां राहा गीरो को मीठा शरबत पिलाकर उठाया धर्म लाभ बढ़ती गर्मी को देखते हुए लोगों को रूह अफजा शरबत पिलाया गया इस मौके पर युवा राष्ट्रीय अध्यक्ष सरताज अहमद भी मौजूद रहे और जगह जगह छबील पर जाकर लोगो को शरबत पिलाया ।
सहयोगी के रुप में नगर अध्यक्ष काज़ी नबी , मोहम्मद इंतजा आदि लोग रहे