खबर मुजफ्फरनगर से है जहा आपको बताते चले की बसेड़ा देसी शराब ठेकों पर उड़ाई जा रही हैं धज्जियां उपभोकता कानून की आबकारी विभाग की कार्यशैली पर सवालिया निशान
आबकारी विभाग के कानों में नहीं रेंगती जूं ,,
मुजफ्फरनगर बसेड़ा स्थित देसी शराब ठेके का ताजा मामला आया सामने70 वाली देसी पव्वा दी जा रही है 75रुपए में तभी बुद्धिजीवी लोगों ने उपभोकता न्यायालय में शिकायत दर्ज कराने का मन बना लिया है,
यह लूट संपूर्ण मुजफ्फरनगर जनपद के बसेड़ा देसी शराब के ठेका में हो रहा हैं ओभर रेट आखिर क्यू किसकी शय पर की जा रही,,? यदि किसी की भी शय नहीं है तो फिर संबंधित विभाग में जानकारी देने पर भी कार्यवाही क्यों नहीं की जाती ये तमाम अनसुलझे रहस्य आज उपभोक्ताओं के दिलो दिमाग को झझकोर रहे हैं ,, आखिर क्यों नहीं होते हैं ओभर रेटिंग बेचने वाले देसी वाइन शॉप ऑनर और सेल्समैन पर कोई परी कार्रवाई इतना ही नहीं बल्कि खबर चलाने वाले संवाददाता पर आते हैं कुछ लोग का कॉल हो सकते हैं खबर चलाने वाले संवाददाता पर हो सकता हैं कॉल करने वाले कुछ लोग के दबाव कॉल करने वाले कुछ लोग करवा सकते हैं खबर चलाने वाले संवाददाता पर कोई बड़ी अनहोनी कौन देगा इसका जवाब कॉल करने वाले कुछ व्यक्ति या फिर कोई और यह तो आने वाले टाइम ही बताएगा