- उत्तराखंड,पौड़ी ऑपरेशन मुक्ति के तहत दिलाए गए,कोटद्वार में अलग अलग स्कूलों 07 बच्चों को प्रवेश। पौढ़ी गढ़वाल!
महानिदेशक महोदय श्री अशोक कुमार की पहल पर,श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदया श्वेता चौबे जनपद पौड़ी गढ़वाल के निर्देश पर तथा अपर पुलिस अधीक्षक महोदय,कोटदार श्री शेखर सुयाल एवम क्षेत्राधिकारी कोटद्वार श्री गणेश लाल कोहली व क्षेत्राधिकारी/ नोडल अधिकारी ऑपरेशन मुक्ति श्री विभव सैनी के निकट निर्देशन में निरीक्षक श्री राजेंद्र सिंह खोलिया के प्रभार में
अपर उप निरीक्षक कृपाल सिंह व हमराह एचजी कृष्ण चंद नवानी के द्वारा 07 बच्चों का अलग- अलग स्कूलों में जैसे जूनियर हाई स्कूल बालक नगर क्षेत्र कोटद्वार, राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय सिबु नगर, आगनवाड़ी सेंटर गाड़ी घाट, कोटद्वार में प्रवेश दिलाया गया।
साथ ही इन बच्चों के माता पिता को बताया कि आप इन बच्चों को रोज स्कूल छोड़ने और लेने आओगे तथा स्कूल का दिया गया होमवर्क भी प्रत्येक दिन पूरा कराना है। यदि कहीं कोई दिक्कत या परेशानी पढ़ाई संबंधी होती है तो आप एएचटीयू शाखा कोटद्वार में कभी भी संपर्क कर सकते है।
बच्चे और इनके परिजन उत्तराखंड पौड़ी ऑपरेशन मुक्ति टीम के द्वारा शिक्षा की अलख जगाते हुए जब इनका प्रवेश स्कूल में कराया जा रहा था तो बहुत खुश नजर आ रहे थे।
टीम में महिला उपनिरीक्षक सुमनलता,अपर उप निरीक्षक कृपाल सिंह ,कांस्टेबल मुकेश डोबरियाल,महिला कांस्टेबल विद्या मेहता, कांस्टेबल सूर्यकांत सैनी शामिल रहे!