• Mon. Dec 23rd, 2024

आज के बच्चे, कल का भारत और आने वाले समय का भविष्य है, श्री प्रमोद आचार्य जी,

Byranvijay kumar

Apr 22, 2023

 

सूर्या फाउंडेशन प्रशिक्षण के माध्यम से बच्चों को बचपन काल से ही आत्मनिर्भरता की ओर ले जा रहा है श्री संजीव कुमार जी,

सूर्या फाउंडेशन आदर्श गांव योजना के अंतर्गत चयनित कार्ययुक्त गांव करनपुर में चल रहे 10 दिवसीय लघु व्यक्तित्व विकास शिविर का समापन माँ भारती,मां सरस्वती के श्री चरणों में दीप प्रज्वलन कर पुष्प अर्पित करते हुए किया गया।

जिसमे मुख्य अतिथि:- श्री प्रमोद आसरे जी, (सूर्या फाउंडेशन HR महोदय) श्री संजीव कुमार सर जी, (सूर्या रोशनी HR महा प्रबंधक महोदय) श्री शिव राजवाड़े जी, (SF, CSR प्रमुख) श्री रवि सहानी जी, ( समाजसेवी) सहित श्री यसपाल शर्मा जी, सरस्वती शिशु ज्ञान मंदिर के स्टाफजन के ग्रामवासी उपस्थित रहे ।

10 दिनों तक चलने वाले इस कैंप में बच्चों को सर्वांगीण विकास हेतु बच्चों को चित्रकला, भाषण, योग कबाड़ से जुगाड़, मिट्टी के खिलौने, पेपर क्राफ्ट, से फूल बनाना जहाज बनाना आदि सीखने को मिलेगा विज्ञान के कुछ छोटे-छोटे प्रयोग आदि को भी सीखने का मौका मिला, बच्चों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया पिछले 10 दिनों से विभिन्न प्रतियोगिताओं के प्रतिभागी जिसमें बेस्ट कैंपर, कबाड़ से जुगाड़, डायरी लेखन, आर्ट एंड क्राफ्ट, गीत कंपटीशन, सूर्य नमस्कार अन्य विभिन्न कंपटीशन के प्रतिभागियों को गांव के समाजसेवी उतारा पुरस्कार देकर सम्मानित किया, जिसमे बेस्ट 5 भईया -बहन को पुरस्कृत किया गया साथ ही बच्चों के माध्यम से सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किया जिसमे बच्चों ने बढ़चढ़ कर भाग लिया।

श्री संजीव कुमार जी, सूर्या फाउंडेशन प्रशिक्षण के माध्यम से बच्चों को बचपन काल से ही आत्मनिर्भरता की ओर ले जा रहा है बच्चों को मार्गदर्शन तथा कैंप के बारे में बताया की बच्चों को शिविर के माध्यम से अधिक प्रकार की गतिविधियां बौद्धिक विकास तथा शारीरिक विकास सीखने को मिलेगा विज्ञान के छोटे-छोटे प्रयोग से फूल बनाना बताया जाएगा, इस कैंप में सभी विद्यार्थियों को बढ़-चढ़कर लाभ जरूर लेकर इस मौके का जरूर फायदा लिया है ।

कबाड़ से जुगाड़ व मानचित्र, शिक्षा के क्षेत्र में विज्ञान के लघु प्रयोग, वर्ग मे सत्र के दौरान प्रैक्टिकल क्लास के साथ विषय को लेकर मार्गदर्शन किया, जिसमें संस्कार केंद्र करणपुर में 60 भैया बहनों ने लघु व्यक्तित्व विकास शिविर में भाग लिया।

शिविर के शुभारंभ के दौरान, राजेंद्र हिंदुस्तानी जी, श्री भरत कुमार जी, शिविर प्रमुख दीपक जी, सुनील कुमार जी, फील्ड प्रमुख, गौरव कुमार जी, सहित शिक्षक बंधु उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *