मरगूबपुर गांव में डबल मर्डर के मामले में पुलिस ने मृतक महिला के भाई की शिकायत पर पुलिस ने तीन सगे भाइयों के खिलाफ हत्या का केस दर्ज किया है। आरोपियों में एक भाई नाबालिग है। मेडिकल जांच के बाद पुलिस ने मुख्य आरोपी तौहीद को कोर्ट से जेल भेज दिया है। आरोपी की निशानदेही पर कुल्हाड़ी और चुन्नी बरामद कर ली है। वहीं, 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में लिया गया है।