• Fri. Jan 30th, 2026

जानिए कौन सी कोतवाली को मिली बड़ी सफलता

Byranvijay kumar

Apr 17, 2023

 

खबर हरिद्वार से है जहा आपको बताते चले की उक्त प्रकरण में अभियुक्त फरमान पूर्व में दुर्गा स्टोन क्रेशर पर काम करता था फरमान अपने सहयोगी राहुल निवासी भोगपुर के साथ मिलकर सूर्या स्टोन क्रेशर के नाम से फर्जी रवन्ने भी बनाता था।

 

अभियुक्त ने कुछ ड्राइवरों को फर्जी रवन्ने सूर्या स्टोन क्रेशर के नाम के दिए, जिनमें से कुछ रवन्ने हरिद्वार पुलिस ने बरामद किए हैं।

 

साथ ही अभियुक्त व एक गवाह का मोबाइल जिसमें “अभियुक्त फरमान द्वारा बनाए गए फर्जी रबन्ने मिले” कब्जे में लिया गया। दोनों मोबाइल फॉरेंसिक जांच के लिए FSL भेजे जाएंगे। विवेचना जारी है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *