खबर हरिद्वार से है जहा आपको बताते चले की उक्त प्रकरण में अभियुक्त फरमान पूर्व में दुर्गा स्टोन क्रेशर पर काम करता था फरमान अपने सहयोगी राहुल निवासी भोगपुर के साथ मिलकर सूर्या स्टोन क्रेशर के नाम से फर्जी रवन्ने भी बनाता था।
अभियुक्त ने कुछ ड्राइवरों को फर्जी रवन्ने सूर्या स्टोन क्रेशर के नाम के दिए, जिनमें से कुछ रवन्ने हरिद्वार पुलिस ने बरामद किए हैं।
साथ ही अभियुक्त व एक गवाह का मोबाइल जिसमें “अभियुक्त फरमान द्वारा बनाए गए फर्जी रबन्ने मिले” कब्जे में लिया गया। दोनों मोबाइल फॉरेंसिक जांच के लिए FSL भेजे जाएंगे। विवेचना जारी है
