• Sun. Sep 8th, 2024

अंतर राष्ट्रीय कृषि विकास निधि के प्रतिनिधि दल ने प्रतिनिधियों द्वारा ब्लॉक नारसन में संचालित गतिविधियों का किया अवलोकन।

Byranvijay kumar

Apr 6, 2023

रूड़की —अंतरर्राष्ट्रीय कृषि विकास निधि (IFAD) द्वारा वित्त पोषित ग्रामीण उधम वृद्धि वेग परियोजना (REAP) द्वारा हरिद्वार जनपद में संचालित गतिविधियों के अवलोकन हेतु IFAD प्रतिनिधि दल के प्रतिनिधियों द्वारा सुपर मिशन विजिट किया गया।

 

आपको बताते चलें कि सुपर मिशन विजिट टीम द्वारा जनपद में ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत गठित स्वयं सहायता समूह,ग्राम स्तर संगठन ,एवं संकुल स्तरीय संगठन ,आजीविका संघ के अंतर्गत स्थापित किए गए उद्यमो, एवं उनमें संचालित व्यवसायिक गतिविधियों का अवलोकन किया गया।

आपको बता दें कि अंतर्राष्ट्रीय कृषि विकास निधि के प्रतिनिधि दल का नारसन ब्लॉक के गांव झबीरण जट्ट के प्रेरणा महिला स्वयं सहायता समूह सदस्य सोनिया तथा रीना ने नारसन ब्लॉक के प्रांगण में सभी पदाधिकारियों को तिलक कर तथा फूलों का गुलदस्ता भेंट कर उनका जोरदार स्वागत व सम्मान किया।

आपको बताते चलें कि सुपर मिशन विजिट में मुख्य रूप से समूह एवं आजीविका संघ द्वारा संचालित व्यवसाय एवं उनके स्थायित्व हेतु सुझाव लिए गए साथ ही सफल संचालन हेतु सुझाव भी दिए गए

भ्रमण के दौरान मुख्य रूप से बहादराबाद में संचालित सरस विजन केंद्र ,नारसन ब्लॉक के मुंडलाना में गठित श्री राधे कृष्ण बहुउद्देशीय सहकारिता में भ्रमण किया गया।

आपको बताते चलें कि भ्रमण के दौरान उनके द्वारा कार्यालय एवं संचालित डेरी का उद्घाटन किया गया जिसमें आजीविका संघ के उपस्थित सभी सदस्यों के साथ व्यावसायिक गतिविधियों एवं डेरी संचालन पर विस्तार से चर्चा कर सुझाव मांगे गए इसके बाद उनके द्वारा मखदुमपुर गांव में समूह द्वारा सब्जी उत्पादन का कार्य भी देखा गया साथ ही साथ विकास खंड कार्यालय नारसन में समस्त स्टाफ एवं आजीविका संघ के सदस्यों के साथ चर्चा की गई इस दौरान मुख्य विकास अधिकारी श्री प्रतीक जैन परियोजना निदेशक (डीआरडीए), सहायक परियोजना निदेशक (डीडीओ)हरिद्वार, के साथ अन्य विभागीय प्रतिनिधि उपस्थित रहे जिसमें विभिन्न स्थलों का भ्रमण कर उत्पादों की सराहना की गई कार्यक्रम के दौरान मुख्य विकास अधिकारी द्वारा परियोजना की सराहना करते हुए कार्यक्रम की समाप्ति की गई

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *