• Fri. Oct 18th, 2024

खबर का दिखा असर ट्रेक्टर ट्राली सीज पत्रकार पर मंडराए खतरे के बादल! रोशनाबाद हरिद्वार!

Byranvijay kumar

Apr 6, 2023

 

खबर हरिद्वार से है जहां आपको बताते चलें कि कुछ दिन पूर्ण प्रकाशित एक ख़बर को संज्ञान में लेते हुए जाबाज कोर्ट चौकी इंचार्ज ने अवैध खनन में लिप्त एक ट्रैक्टर ट्राली जो कि स्टेट नदी से सीज कर दिया गया जिससे बौखलाए तमाम खनन माफियायों ने संबंधित पत्रकार को कहीं भी मिलने पर लाठी डंडों से मारने पीटने की गुप्त योजना बनाई यह बात ऐसे पता चली जिस तरह घर का भेदी लंका ढाबै वाली कहावत चरितार्थ होती है ,, और इस तरह की घटनाएं हो भी सकती हैं क्यों कि खास कर रोशनाबाद में ज्यादातर खनन माफिया केबल खनन से लाखो रुपए प्रति माह कमा रहे हैं,, जिस कमाई का कुछ भाग सेवा पूजन आदि में चला जाता है शेष धन उनकी आमदनी में शामिल हो जाता है,, यह वर्षो से अनवरत रूप से जारी धरती का दोहन बंद करना तो दूर बल्कि कम करने में भी बेहद कठिनाइयों का सबब बना हुआ है ,, रात होते ही खनन माफिया हरकत में आ जाते हैं क्यों कि चोरी छिपे खनन खास कर स्टेट नदी में आम बात बनी हुई है ,,

 

यह भी सच है कि यदि प्रशासन अपनी दूर गामी सोच के अनुसार राष्ट्र हित में इसका समाधान तलास करे तो लाखों रुपए प्रति माह राजस्व की बढ़ोतरी हो सकती है लेकिन नगाड़ खबे में तूती की आवाज सुनेगा कौन?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *