नवोदय नगर में मुकेश राणा के गृह प्रवेश कार्यक्रम में भजन संध्या का आयोजन संपन्न हुआ,, मुकेश राणा जी द्वारा सर्व प्रथम प्रभु राम दरबार में दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया जिसमें कि भजन गायक शिवकांत पाठक ने प्रभु राम और हनुमान जी महाराज की विशेषताएं भजन के माध्यम से प्रस्तुत की श्रोता मंत्रमुग्ध होकर नाचने के लिए विवश हो गए,, भजन संध्या पर सैकड़ों श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी ,, भजन में आनंदित होकर उपस्थिति महिलाओं को भी प्रसन्न चित्त होकर नाचने के लिए मजबूर होना पड़ा ढपली वादक उपेन्द्र श्रीवास्तव ने भजनों में जान फूंकते हुए चार चांद लगाए ढोलक वादक टुनटुन की कला की लोगों ने सराहना की
गृह प्रवेश कार्यक्रम में भजन संध्या की धूम में संपादक बने कन्हैया जानिए कहा
