सिडकुल थाना क्षेत्र अंतर्गत नवोदय नगर नदी से दिनदहाड़े बेखौफ अंदाज में अवैध खनन को अंजाम दिए जाने की खबर आ रही है,,,
वन विभाग और खनन विभाग की शाय पर रात दिन ट्रेक्टर ट्राली, बुग्गी से धरती का सीना किया जा रहा है छलनी ,, लाखों रुपए प्रति माह लगाया जा रहा राजस्व विभाग को चूना,,
लगातार हो रहे खनन के चलते भविष्य में मंडरा रहा है भूकंप का खतरा लेकिन प्रशासन की चुप्पी तमाम सवालों को दे रही है जन्म