अभिनेता व मॉडल अमन सिखोला ने अपने परिवार के साथ देवबंद पहुंच कर सिद्ध पीठ त्रिपुर बाला सुंदरी। मां से आशीर्वाद प्राप्त किया व मां त्रिपुर बाला सुंदरी। के मुख्य सेवक पंडित विकास मोना जी से शिष्टाचार भेंट कर कई सामाजिक व सनातनी विषयो पर चर्चा की और आगे यूथ की दिशा को कैसे प्रिवर्तित किया जा सकता है चर्चा की गई। साथ में मां गंगा बल्ड सेंटर के डायरेक्टर। डाॅ नरेंद्र सिंह नेगी उपस्थित रहे व अमन सिखोला मां बाला सुंदरी से विश्व शांति व परिवार शांति की प्रार्थना की मां के मुख्य पुजारी द्वारा मां की चुनरी भेट कर अमन को सम्मानित किया गया अमन बीते दिनों अपने शूट के लिए मुम्बई व आसाम में व्यस्थ थे उन्होने कहा नवरात्रि हमारे धार्मिक त्यौहार है हमे अपने सनातन धर्म को मजबूती देनी चाइए वे इन दिनों मंदिर। में दर्शन व मां की पूजा अर्चना में कई जगह समलित होंगे और विश्व कल्याण की प्रार्थना करेंगे