• Fri. Jan 30th, 2026

पीपल टू पीपल हेल्थ फाउंडेशन की टीम से कोऑर्डिनेटर अमित नेगी, 7अमरीश रोहित एवं लक्ष्मी द्वारा कार्यक्रम का सफल संचालन किया गया।

Byadministrator

Jan 26, 2026

जनवरी 2026 को ITC मिशन सुनहरा कल के अंतर्गत मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य पोषण कार्यक्रम के तहत पीपल टू पीपल हेल्थ फाउंडेशन द्वारा राष्ट्रीय कन्या जूनियर हाई स्कूल, रोहलकी में राष्ट्रीय बालिका दिवस छात्राओं एवं स्कूल स्टाफ के साथ उत्साहपूर्वक मनाया गया।

इस अवसर पर बालिकाओं एवं किशोरियों के स्वास्थ्य एवं पोषण से संबंधित एक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के दौरान बालिकाओं को स्वस्थ जीवनशैली अपनाने हेतु महत्वपूर्ण एवं उपयोगी जानकारियाँ प्रदान की गईं।

कार्यक्रम में निम्नलिखित विषयों पर विशेष चर्चा की गई:

संतुलित आहार का महत्व

एनीमिया के कारण, लक्षण एवं उससे बचाव

किशोरी स्वास्थ्य से जुड़ी आवश्यक सावधानियाँ

व्यक्तिगत एवं पर्यावरणीय स्वच्छता

इसके साथ ही बालिकाओं के लिए प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता, कविता पाठ एवं भाषण प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया, जिसमें विद्यालय की 62 छात्राओं ने बढ़-चढ़कर उत्साहपूर्वक भाग लिया। इन प्रतियोगिताओं के माध्यम से बालिकाओं के ज्ञान एवं अभिव्यक्ति कौशल का आकलन किया गया तथा उन्हें सक्रिय सहभागिता के लिए प्रेरित किया गया। साथ ही प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में प्रतिभाशाली छात्राओं को उपहार प्रदान कर सम्मानित किया गया।

प्रतिभागिता एवं सहयोग:

कार्यक्रम में ग्राम प्रधान श्री वरुण चौहान जी की गरिमामयी उपस्थिति रही। विद्यालय के समस्त आध्यापकगण का भी पूर्ण सहयोग प्राप्त हुआ।

पीपल टू पीपल हेल्थ फाउंडेशन की टीम से कोऑर्डिनेटर अमित नेगी, 7अमरीश रोहित एवं लक्ष्मी द्वारा कार्यक्रम का सफल संचालन किया गया।

ग्राम प्रधान, सभी स्कूल अध्यापकगण एवं पीएचएफ टीम के संयुक्त सहयोग से यह कार्यक्रम सफलतापूर्वक संपन्न हुआ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *