• Fri. Jan 30th, 2026

मोटरसाइकिल से फोन छीनने वाले संदिग्ध को पुलिस ने गश्त के दौरान दबोचा*

Byadministrator

Dec 22, 2025

 

 

*SSP हरिद्वार के निर्देश पर लगातार पुलिस पेट्रोलिंग ला रही रंग*

 

*मोटरसाइकिल से फोन छीनने वाले संदिग्ध को पुलिस ने गश्त के दौरान दबोचा*

 

*तलाशी लेने पर जेब से एक ओप्पो फ़ोन बरामद हुआ*

 

*पूछताछ में बताया कि फ़ोन प्रिंस बाइक कंपनी के पास से छीना था*

 

*पकड़ा गया आरोपी जा रहा है जेल, अन्य की तलाश हेतु टीम दे रही है दबिश*

 

थाना सिडकुल पर वादी विशाल गुप्ता पुत्र कमल किशोर गुप्ता निवासी सिसावा, थाना रोजा, जिला शाहजहांपुर वर्तमान निवासी डेंसो चौक, थाना सिडकुल, जनपद हरिद्वार द्वारा थाने आकर एक लिखित प्रार्थना पत्र दिया गया।

 

प्रार्थना पत्र में वादी द वह शिव शक्ति कंपनी, सिडकुल से अपने मोबाइल फोन पर बात करते हुए डेंसो चौक की ओर जा रहा था। इसी दौरान प्रिंस पाइप कंपनी के मोड़ पर दो अज्ञात लड़कों द्वारा, जो बिना नंबर प्लेट की स्पोर्ट्स टाइप मोटरसाइकिल जिसके पहिए लाल रंग के थे वादी के हाथ से ओप्पो कंपनी का सिल्वर रंग का मोबाइल फोन छीनकर फरार हो गए।

 

प्राप्त प्रार्थना पत्र के आधार पर थाना सिडकुल पर मुकदमा अपराध संख्या 636/25 पंजीकृत किया गया। घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस द्वारा पेट्रोलिंग बढ़ायी गई।

 

सिडकुल पुलिस को गश्त के दौरान दवा चौक के पास बरगद के पेड़ के निकट अंधेरे में दो व्यक्ति मोटरसाइकिल पर बैठे दिखाई दिए।

 

पुलिस टीम को देखकर दोनों संदिग्ध व्यक्ति मोटरसाइकिल स्टार्ट कर भागने लगे, किंतु जल्दबाजी में मोटरसाइकिल सड़क पर गिर गई। पुलिस टीम द्वारा तत्परता दिखाते हुए एक व्यक्ति को मौके पर पकड़ लिया गया, जबकि दूसरा अंधेरे का लाभ उठाकर पैदल लेबर चौक की ओर फरार हो गया।

 

पकड़े गए व्यक्ति की जामा तलाशी लेने पर उसकी जेब से एक अदद ओप्पो कंपनी का मोबाइल फोन बरामद हुआ। पूछताछ करने पर संदिग्ध ने बताया कि उक्त मोबाइल फोन उसने अपने साथी के साथ मिलकर प्रिंस पाइप कंपनी के मोड़ के पास छीना था।

 

बरामद मोबाइल फोन का IMEI नंबर चेक किया गया, जो  लगभग 08:00 बजे प्रिंस पाइप कंपनी सिडकुल के पास से छीने गए मोबाइल फोन से मेल खाता पाया गया।

 

संदिग्ध व्यक्ति को हिरासत में लेकर अग्रिम विधिक कार्रवाई अमल में लाई जा रही है वे साथी की तलाश हेतु टीम दबिश दे रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *