• Fri. Jan 30th, 2026

हरिद्वार पुलिस द्वारा रोडवेज बस अड्डा एंव रेलव स्टेशन के बाहर खडे कर जाम लगाने वाले बिक्रम/टैम्पो चालको के विरुद्ध चलाया चैकिंग अभियान*

Byadministrator

Dec 20, 2025

 

 

*हरिद्वार पुलिस द्वारा रोडवेज बस अड्डा एंव रेलव स्टेशन के बाहर खडे कर जाम लगाने वाले बिक्रम/टैम्पो चालको के विरुद्ध चलाया चैकिंग अभियान*

 

*चैकिंग अभियान के दौरान ( चौबीस 24) बिक्रम/टैम्पो को सीज किया गया एंव 26 बिक्रम/टैम्पो का मौके पर नगद चालान कर ₹13000/- सयोंजन शुल्क वसूला गया*

 

*रोडवेज बस अड्डा रेलवे गेट हरिद्वार के पास आये दिन टैम्पो/ विक्रम सावरियो के लिये सडक पर बेतरतीब ढंग से खडे होकर

यातायात बाधित कर रहे थे तथा अवैध रुप से टैम्पो/विक्रम का संचालन कर रहे थे जिसके कारण आम स्थानीय जनता एवं हरिद्वार आने वाले यात्रियो को काफी परेशानियां का सामना करना पड रहा था।

 

उक्त के दृष्टिगत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद हरिद्वार के दिशा निर्देश के क्रम में प्रभारी निरीक्षक कोतवाली नगर हरिद्वार के कुशल नेत्तृव में आज दिनाँक 20-12-2025 को पुलिस टीम गठित कर शिवमुर्ति चौक से रोडवेज बस अड्डा ,रेलवे गेट तक विक्रम/टैम्पो के विरुद्ध चैकिंग अभियान चलाया गया।

 

चैकिंग अभियान के दौरान सडक पर गलत तरीके से खडे एवं यातातात बाधित करने वाले विक्रम/ टैम्पो चालको के विरुद्ध मोटर वाहन अधिनियम के अन्तर्गत (चौबीस 24) बिक्रम/टैम्पो को सीज किये गये एंव 26 बिक्रम/टैम्पो का नकद चालान कर ₹13000/- की धनराशी वसूल की गयी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *