• Fri. Jan 30th, 2026

जन अधिकार पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष आजाद अली ने किया ज्वालापुर हरिद्वार प्रेस क्लब की नवगठित कार्यकारिणी का सम्मान

Byadministrator

Dec 18, 2025

जन अधिकार पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष आजाद अली ने किया ज्वालापुर हरिद्वार प्रेस क्लब की नवगठित कार्यकारिणी का सम्मान

 

 

हरिद्वार। ज्वालापुर हरिद्वार प्रेस क्लब (रजि०) की नवगठित कार्यकारिणी के अध्यक्ष एवं समस्त पदाधिकारियों का ज्वालापुर स्थित मंडी के कुएं के पास शाहनजर अंसारी के कार्यालय पर गरिमामय सम्मान समारोह आयोजित किया गया। इस अवसर पर जन अधिकार पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष आजाद अली ने नवगठित कार्यकारिणी को फूल-मालाएं, शाल एवं बुके भेंट कर सम्मानित किया और सभी पदाधिकारियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दीं।

 

सम्मान समारोह को संबोधित करते हुए आजाद अली ने कहा कि क्षेत्र के पत्रकार न केवल जनसमस्याओं को प्रमुखता से उठाते हैं, बल्कि स्वच्छ, निष्पक्ष और जिम्मेदार पत्रकारिता के उच्च मापदंडों पर भी खरे उतरते हैं। उन्होंने कहा कि हरिद्वार के पत्रकार सच्चाई और वास्तविकता को अपनी लेखनी के माध्यम से समाज के हर वर्ग, हर जाति और हर धर्म के लोगों की पीड़ा को शासन एवं प्रशासन तक पहुंचाने का सराहनीय कार्य कर रहे हैं। पत्रकारिता को मिशन मानकर कार्य करना ही लोकतंत्र की मजबूती की पहचान है।

 

नव नियुक्त अध्यक्ष बाबर खान ने विश्वास दिलाया कि उन्हें जो जिम्मेदारी सौंपी गई है, उसका वह पूरी ईमानदारी और निष्ठा के साथ निर्वहन करेंगे। उन्होंने कहा कि पत्रकारों की समस्याओं के समाधान के लिए यदि शासन और प्रशासन से संघर्ष की आवश्यकता पड़ी, तो संगठन पूरी मजबूती के साथ पीछे नहीं हटेगा। उन्होंने सभी पत्रकार साथियों और क्षेत्र की जनता को साथ लेकर चलने की प्रतिबद्धता दोहराई।

 

संगठन मंत्री प्रमोद कुमार ने कहा कि पत्रकार बंधु दिन-रात मेहनत कर पत्रकारिता के मिशन को आगे बढ़ाते हैं और इसे केवल पेशा नहीं, बल्कि जनसेवा के रूप में निभाते हैं। उन्होंने कहा कि पत्रकार अपने परिवार की परवाह किए बिना समाज के हित में कार्य करते हैं, जो अत्यंत सराहनीय है। वहीं कोषाध्यक्ष फुरकान अंसारी ने कहा कि पत्रकार समाज का आईना होते हैं, जो निष्पक्ष और निर्भीक होकर सच्चाई को सामने लाने का कार्य करते हैं। उन्होंने कहा कि प्रेस क्लब हमेशा पत्रकारों के हितों की रक्षा, उनकी समस्याओं के समाधान और संगठन को मजबूत करने के लिए पूरी निष्ठा से कार्य करता रहेगा। समारोह सौहार्दपूर्ण वातावरण में सम्पन्न हुआ, जिसमें पत्रकारिता की गरिमा, एकजुटता और सामाजिक दायित्वों पर विशेष रूप से जोर दिया गया।

 

इस अवसर पर उपाध्यक्ष नौशाद अली, सचिव नवनीत शर्मा, महामंत्री मोहम्मद आरिफ, कोषाध्यक्ष फुरकान अंसारी, संगठन मंत्री प्रमोद कुमार, प्रचार मंत्री पंकज राज चौहान, सह-प्रचार मंत्री प्रिंस अग्रवाल, कार्यकारिणी सदस्य तनवीर व शमीम तथा कार्यालय प्रभारी विक्रमजीत सिंह का भी राष्ट्रीय अध्यक्ष आजाद अली द्वारा पुष्पमालाएं, शाल एवं बुके देकर सम्मान किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *