• Fri. Jan 30th, 2026

छमाही निरीक्षण करने कोतवाली रानीपुर पहुँची एएसपी निशा यादव

Byadministrator

Dec 18, 2025

 

 

  1. *छमाही निरीक्षण करने कोतवाली रानीपुर पहुँची एएसपी निशा यादव*

 

*कमियों को दुरुस्त करने के लिए अधीनस्थों को दिए आवश्यक दिशा निर्देश*

 

*अल्पसंख्यक अधिकार दिवस के अवसर पर गोष्ठी भी की आयोजित*

 

*अल्पसंख्यक समुदाय के सदस्यों को सरकार द्वारा दी जाने वाली सुविधाओं की दी जानकारी*

 

आज दिनांक 18.12.2025 को सहायक पुलिस अधीक्षक /क्षेत्राधिकारी सदर निशा यादव द्वारा कोतवाली रानीपुर का (दिनांक 01.01.2025 से 30.06.2025 तक) अर्द्धवार्षिक निरीक्षण किया गया ।”

““निरीक्षण के दौरान सहायक पुलिस अधीक्षक /क्षेत्राधिकारी सदर द्वारा थाना परिसर की की साफ-सफाई, कार्यालय, मालखाना,भौजनालय, बैरक, आंगुतक कक्ष, महिला हैल्प डेस्क कार्यालय, CCTNS कार्यालय, थाना परिसर में लगे CCTV केमरो का निरीक्षण किया गया ।”

““सहायक पुलिस अधीक्षक /क्षेत्राधिकारी सदर द्वारा थाने के अस्लाह एवं आपदा संबंधी उपकरणों का भौतिक रूप से निरीक्षण किया गया तथा आपदा उपकरणों के सम्बंध में कर्मचारियों से जानकारी ली गई तथा अधि0/कर्म गणों से शस्त्र अभ्यास भी कराया गया, सरकारी संपत्ति की जीपी लिस्ट से मिलान एंव अभिलेखो को अध्यावधिक रखने हेतु निर्देशित किया गया।”

““निरीक्षण के दौरान थाने में सहायक पुलिस अधीक्षक /क्षेत्राधिकारी सदर द्वारा कर्मचारियो का सम्मेलन लेकर ई-बीट को अध्यावधिक करने, समस्त विवेचकों को लंबित विवेचनाओं /प्रा0 पत्रो पर त्वरित कार्यवाही करते हुये निस्तारण किए जाने तथा अपराध नियन्त्रण हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए ।”

 

साथ ही निरीक्षण के बाद आज अल्पसंख्यक अधिकार दिवस के अवसर पर मुख्यालय द्वारा दिये गये निर्देशो के अनुपालन मे थाना क्षेत्र के अल्पसंख्यक गणमाननीय व्यक्ति मौजूद रहे व जनप्रतिनिधियो के थाना परिसर मे अल्पसंख्यक के अधिकारो के सम्बन्ध मे अवगत कराते हुये पुस्तक वितरित की गयी तथा उनको उनके अधिकारो से अवगत कराया गया ।”

 

““निरीक्षण व अल्पसंख्यक अधिकार दिवस के दौरान प्रभारी निरीक्षक शान्ति कुमार, व0उ0नि0 नितिन चौहान, चौकी प्रभारी गैस प्लान्ट उ0नि0 विकास रावत, अ0उ0नि0 गण, हे0का0/कानि-/ म0का0 थाने पर मौजूद रहे।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *