• Fri. Jan 30th, 2026

सभी संस्थानों की सक्रिय भागीदारी मातृत्व एवं शिशु स्वास्थ्य के प्रति सामूहिक प्रतिबद्धता को दर्शाती है,

Byadministrator

Dec 12, 2025

 

आईटीसी मिशन सुनहरा कल के अंतर्गत पीपल टू पीपल हेल्थ फ़ाउंडेशन (PPHF) द्वारा संचालित मातृत्व एवं शिशु स्वास्थ्य पोषण कार्यक्रम के तहत होटल विनायक ग्रैंड, शिवालिक नगर में आज एक महत्वपूर्ण स्टेकहोल्डर्स मीटिंग आयोजित की गई। बैठक में स्वास्थ्य विभाग, बाल विकास एवं महिला सशक्तिकरण विभाग,नीति आयोग आईटीसी, PPHF और अमेरिकन इंडिया फाउंडेशन, प्रथम, संकल्प सहित कई प्रतिष्ठित संगठनों के प्रतिनिधियों ने भाग लिया।

 

सभी प्रतिभागियों ने कार्यक्रम के कार्यान्वयन से जुड़ी प्रगति, चुनौतियों और बेस्ट प्रैक्टिस पर विस्तार से चर्चा की तथा जमीनी स्तर पर सेवाओं को प्रभावी बनाने के लिए परस्पर समन्वय का सुझाव प्रस्तुत किया। बैठक के दौरान स्वास्थ्य एवं पोषण सेवाओं के सामुदायिक मॉडल, नवाचारों और विभिन्न संगठनों के अनुभवों पर भी सार्थक विचार-विमर्श हुआ। विभागीय अधिकारियों—एसीएमओ डॉ. अशोक तोमर जी एवं डॉ. आलोक तिवारी जी, डीपीओ श्री धर्मवीर यादव जी, डॉ. आरती बहल जी तथा अन्य विशेषज्ञों ने हब सेंटर बढ़ाने और समुदाय में जागरूकता बढ़ाने पर जोर दिया।

 

सभी संस्थानों की सक्रिय भागीदारी मातृत्व एवं शिशु स्वास्थ्य के प्रति सामूहिक प्रतिबद्धता को दर्शाती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *