चालाकियों और साजिस के अंत को महाभारत से सीखना चाहिए,,!नवोदय हरिद्वार,!
( सत्यमेव जयते,,आपको क्या यह गलत लगता है )
सुनने मे आ रहा है कि नवोदय नगर मे डीलरों द्वारा चलाई जा रहीं साजिसो पर एक विशेष मीडिआ टीम बराबर नजर रख रही है जो की नवोदय नगर टिहरी विस्थापित कलौनी मे हुए तमाम काले कारनामो का रिकार्ड हांसिल करते हुए सारे सबूतों के साथ, केंद्र सरकार को प्रेषित करेंगी,, जिसमें खासकर,, खसरा नंबरों को लेकर की गईं मनमानी एवम फर्जी रजिस्ट्री आदि के मुद्दे शामिल हैँ,, जन चर्चा है कि इस कार्य मे सहभागी कुछ वरिष्ठ नेता एवम अधिकारी गण भी जाँच कि परिधि मे आ सकते है क्यों कि यह एक गंभीर मामला है,,!
