• Fri. Jan 30th, 2026

नवोदय नगर सिद्धांथ एनक्लेव  में अवैध कॉलोनियों का खेल, गरीबों के साथ हो रहा छलावा

Byadministrator

Dec 1, 2025

 

हरिद्वार/ नवोदय नगर वार्ड नंबर 13 के सिद्धार्थ एनक्लेव —  में अवैध कॉलोनियों के निर्माण का मामला तेजी से बढ़ता जा रहा है। नवोदय नगर सिद्धार्थ एनक्लेव  में कुछ प्रॉपर्टी डीलरों द्वारा गरीब और भोले-भाले लोगों को झांसे में लेकर महंगे दामों पर प्लॉट बेचे जा रहे हैं।

 

स्थानीय लोगों के अनुसार, जिस कॉलोनी में प्लॉट बेचे जा रहे हैं वहां न तो सीवरेज लाइन है, न नालियां, और न ही एचआरडी अप्रूव्ड कोई मूलभूत सुविधा। इसके बावजूद लोगों को सपनों का घर दिखाकर उनसे ऊंची कीमत वसूली जा रही है।

 

जब गरीब व्यक्ति बड़ी मेहनत से प्लॉट खरीदकर मकान बनाता है, तब उसे पता चलता है कि उसका नक्शा पास ही नहीं हो सकता, क्योंकि कॉलोनी पूरी तरह अवैध है। ऐसी स्थिति में गरीब व्यक्ति मजबूर होकर पछताने के अलावा कुछ नहीं कर पाता। आपको बता दे कि जल्द ही सिद्धांथ एंक्लेव में चलेंगे एचआरडी का चाबुक

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *