• Fri. Jan 30th, 2026

,,नवोदय नगर हरिद्वार से आम सड़क पर जबरन गेट लगाना पड़ा महंगा,,

Byadministrator

Dec 1, 2025

 

 

नवोदय नगर वार्ड नंबर 13 में राम मंदिर से पहले दाहिनी और शिव मंदिर से जोड़ता हुआ एक लिंक रोड जो की सरकारी था जिस पर कुछ लोग अवैधानिक रूप से रास्ता बंद करते हुए गेट लगाने का प्रयास कर रहे थे लोहे के दो खम्भे भी सीमेंट द्वारा खड़े कर दिए थे, सूचना मिलने पर तत्काल, पल्स 24 न्यूज़ टीम ने पहुंचकर मामले को संज्ञान मे लेते हुए समाचार कवरेज किया साथ ही कोर्ट चौकी इंचार्ज को घटना की सूचना दी, सूचना मिलते ही पलक झपकते ही चेतक पुलिस ने मौके पर पहुंच कर अवैध कार्य को तत्काल प्रभाव से रोक दिया,,जिससे आसपास के लोंगो ने राहत की सांस ली,, क्यों की किसी भी आम रास्ते को गेट लगा कर आवागमन को रोकना एक गैर कानूनी प्रक्रिया है जिससे आम जन मानस को भारी कठिनाई का सामना करना पड़ता है,, इस घटना को लेकर सभासद दीपक नौटियाल जी से भी बात की गईं,, लेकिन उन्होंने कहा कि यह बात मेरे संज्ञान मे नहीं है,,महावीर गुसाई ने कहा कि नवोदय नगर की घटनाओ कको संज्ञान मे लेना सभासद का प्रथम दायित्व बनता है,, एक निर्दलीय प्रत्याशी के रूप मे जनता ने उन्हें भारी उम्मीदों के साथ चुना है,!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *