नवोदय नगर वार्ड नंबर 13 में राम मंदिर से पहले दाहिनी और शिव मंदिर से जोड़ता हुआ एक लिंक रोड जो की सरकारी था जिस पर कुछ लोग अवैधानिक रूप से रास्ता बंद करते हुए गेट लगाने का प्रयास कर रहे थे लोहे के दो खम्भे भी सीमेंट द्वारा खड़े कर दिए थे, सूचना मिलने पर तत्काल, पल्स 24 न्यूज़ टीम ने पहुंचकर मामले को संज्ञान मे लेते हुए समाचार कवरेज किया साथ ही कोर्ट चौकी इंचार्ज को घटना की सूचना दी, सूचना मिलते ही पलक झपकते ही चेतक पुलिस ने मौके पर पहुंच कर अवैध कार्य को तत्काल प्रभाव से रोक दिया,,जिससे आसपास के लोंगो ने राहत की सांस ली,, क्यों की किसी भी आम रास्ते को गेट लगा कर आवागमन को रोकना एक गैर कानूनी प्रक्रिया है जिससे आम जन मानस को भारी कठिनाई का सामना करना पड़ता है,, इस घटना को लेकर सभासद दीपक नौटियाल जी से भी बात की गईं,, लेकिन उन्होंने कहा कि यह बात मेरे संज्ञान मे नहीं है,,महावीर गुसाई ने कहा कि नवोदय नगर की घटनाओ कको संज्ञान मे लेना सभासद का प्रथम दायित्व बनता है,, एक निर्दलीय प्रत्याशी के रूप मे जनता ने उन्हें भारी उम्मीदों के साथ चुना है,!
