• Fri. Jan 30th, 2026

रानीपुर कोतवाली क्षेत्र में बड़ा खुलासा: खनन माफिया ने पत्रकार पर किया हमला, ट्रैक्टर से कुचलने की कोशिश

Byadministrator

Nov 27, 2025

रानीपुर कोतवाली क्षेत्र में बड़ा खुलासा: खनन माफिया ने पत्रकार पर किया हमला, ट्रैक्टर से कुचलने की कोशिश

रानीपुर कोतवाली के अंतर्गत सुमन नगर चौकी क्षेत्र में खनन माफियाओं के हौसले इतने बुलंद हो गए कि उन्होंने एक स्थानीय पत्रकार पर जानलेवा हमला कर दिया। जानकारी के अनुसार, पत्रकार की गाड़ी को माफिया ने तेज रफ्तार ट्रैक्टर से उड़ाने की कोशिश की, जिससे पत्रकार बाल-बाल बच गया।

 

बताया जा रहा है कि खनन माफिया के ट्रैक्टर में बैठे लोगों ने पत्रकार का पीछा करते हुए वाहन में टक्कर मारने का प्रयास किया। घटना के बाद पत्रकार ने तत्काल 112 नंबर पर सूचना दी और चौकी तथा सीओ को भी जानकारी दी, लेकिन हैरानी की बात है कि सूचना के बाद भी मौके पर कोई पुलिसकर्मी नहीं पहुंचा।

 

पुलिस की अनुपस्थिति ने स्थानीय लोगों में सवाल खड़े कर दिए हैं। क्षेत्रवासियों का कहना है कि सुमन नगर और आसपास लगातार अवैध खनन बढ़ रहा है और माफिया बिना किसी भय के सक्रिय हैं।

 

पत्रकार ने पूरे मामले की शिकायत उच्चाधिकारियों को भेज दी है और पुलिस प्रशासन से कड़ी कार्रवाई की मांग की है।

 

यदि जल्द कार्रवाई नहीं हुई तो मामला और गंभीर रूप ले सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *