हरिद्वार। जमालपुर क्षेत्र के दयाल एंक्लेव कॉलोनी में सोमवार की शाम गोलियां चलने से सनसनी फैल गई। बताया जा रहा है कि एक अज्ञात हमलावर ने 21 वर्षीय छात्र सुमित चौधरी उर्फ पंछी को निशाना बनाते हुए गोली मार दी। घटना स्थल पर ही गंभीर रूप से घायल हुए सुमित को स्थानीय लोगों की मदद से तत्काल भूमानंद हॉस्पिटल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, इस घटना में कुख्यात पीला गैंग का नाम सामने आ रहा है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है और हमलावर की तलाश जारी है। गोलीकांड से क्षेत्र में दहशत का माहौल है।
