• Sun. Sep 8th, 2024

अलकनंदा घाट भागीरथी होटल के सामने झुग्गियों में बड़े पैमाने पर गंजे का कारोबार फल फूल रहा हैं

Byranvijay kumar

Mar 20, 2023

हरिद्वार/ पिछले कुछ समय से हरिद्वार नजदीक अलकनंदा घाट क्षेत्र मे लगातार कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा गांजा का काला कारोबार फैलाने का कार्य तेजी से किया जा रहा है जिसके चलते यात्री काफी परेशान नजर आ रहे है, ओर लगातार इन असामाजिक तत्वों कि शिकायते प्रसाशनिक अधिकारियों से भी कर रहे है, हालाकी हरिद्वार पुलिस लगातार इन असामाजिक तत्वों के खिलाफ कार्यवाही भी कर रही है लेकिन बावजूद इस क्षेत्र मे गांजा कि लत कि आदत डाल रहे है,जिस कारण उत्तराखण्ड सरकार ओर हरिद्वार पुलिस अधीक्षक अजय सिंह कि क्षेत्र को अपराध मुक्त करने कि मुहीम धूमिल होती नजर आ रही है, बता दें कि आज जनता हरिद्वार पुलिस अधीक्षक के कार्यों से बहुत खुश है ओर उनके द्वारा किये जा रहे कार्यों कि चारों तरफ सराहना ही सराहना है, लेकिन साथ ही यह भी प्रशन चिह्न है कि जिस क्षेत्र मे गांजा बेलगाम गांजा बेचने का अंजाम दें रहे है, वह वहीं क्षेत्र सीसीआरसी सलगभग एक किमी कि दुरी पर ही है,

अलकनंदा घाट भागीरथी होटल के सामने झुग्गियों में बड़े पैमाने पर गंजे का कारोबार फल फूल रहा हैं

हरिद्वार/ पिछले कुछ समय से हरिद्वार नजदीक अलकनंदा घाट क्षेत्र मे लगातार कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा गांजा का काला कारोबार फैलाने का कार्य तेजी से किया जा रहा है जिसके चलते यात्री काफी परेशान नजर आ रहे है, ओर लगातार इन असामाजिक तत्वों कि शिकायते प्रसाशनिक अधिकारियों से भी कर रहे है, हालाकी हरिद्वार पुलिस लगातार इन असामाजिक तत्वों के खिलाफ कार्यवाही भी कर रही है लेकिन बावजूद इस क्षेत्र मे गांजा कि लत कि आदत डाल रहे है,जिस कारण उत्तराखण्ड सरकार ओर हरिद्वार पुलिस अधीक्षक अजय सिंह कि क्षेत्र को अपराध मुक्त करने कि मुहीम धूमिल होती नजर आ रही है, बता दें कि आज जनता हरिद्वार पुलिस अधीक्षक के कार्यों से बहुत खुश है ओर उनके द्वारा किये जा रहे कार्यों कि चारों तरफ सराहना ही सराहना है, लेकिन साथ ही यह भी प्रशन चिह्न है कि जिस क्षेत्र मे गांजा बेलगाम गांजा बेचने का अंजाम दें रहे है, वह वहीं क्षेत्र सीसीआरसी सलगभग एक किमी कि दुरी पर ही है,

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *