• Mon. Dec 23rd, 2024

नवोदय नगर वासियों ने किया जिला प्रशासन एवं नगर पालिका अध्यक्ष के खिलाफ विरोध प्रदर्शन।।

Byranvijay kumar

Mar 19, 2023

आज नवोदय नगर वासियों ने पेयजल व्यवस्था को लेकर हरिद्वार जिला प्रशासन एवं शिवालिक नगर पालिका अध्यक्ष के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया। नगर वासियों ने का आरोप है कि जनवरी 2020 में हरिद्वार जिलाधिकारी कार्यालय से लिखित आदेश भी हो चुका है कि नवोदय नगर की पेयजल व्यवस्था जल संस्थान अपने अधीन ले। लेकिन नगर पालिका अध्यक्ष जनता को गुमराह कर रहे हैं और आजतक नवोदय नगर की पेयजल व्ववस्था जल संस्थान ने हैंड ओवर नहीं ली है। जिससे नवोदय नगर में पेयजल का भारी संकट है, ट्यूबवेल की मोटर जलने के कारण पानी की समस्या बनी हुई है, लोग टैंकर मंगाकर अपना गुजारा कर रहे हैं इस अवसर पर नवोदय नगर व्यापार मंडल कोषाध्यक्ष दिनेश पांडे ने कहा कि उत्तराखंड में अफसरशाही हावी है, इसका जीता जागता उदाहरण है कि जब जनवरी 2020 में हरिद्वार जिलाधिकारी कार्यालय से आदेश हो चुका है पेयजल व्यवस्था को लेकर जिसमें शिवालिक नगरपालिका कार्यालय भी शामिल है ,तो फिर आज तक यह व्यवस्था क्यों जल संस्थान अपने अधीन नहीं ले रहा है, दिनेश पांडे ने आरोप लगाया कि नगरपालिका अध्यक्ष सिर्फ झूठे वादे कर रहे हैं और चुनावी मौसम को देखते हुए झूठे नारियल फोड़ रहै हैं और जानबूझकर पेयजल व्यवस्था जल संस्थान को नहीं दी जा रही है जिससे चुनाव से ठीक पहले यह पेयजल व्यवस्था जल संस्थान को दी जाएगी जिससे लोगों के वोट बटोर सके।

इस अवसर पर दिनेश चंद्र पांडे, प्रवीन रावत ,कृष्णा, एसपी सिंह चौहान ,कमलेश, नीरज, एसपी जुयाल, रजनीश तिवारी ,अभिषेक शर्मा ,देवेंद्र कंडारी, मनोज कोटनाला ,सुबोध सती ,कमल सिंह बिष्ट ,महेश चंद्र गैरोला ,हर्ष पति भट्ट ,महिपाल सिंह गुसाईं, जयकिशन न्यूली ,कुंवर सिंह बिष्ट, राजीव कठैत, विनोद गिरी, आदि स्थानीय लोग मौजूद रहे।।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *