उत्तराखंड धार्मिक स्थल के साथ रोजगार का भी एक बहुत बड़ा हब है, जिसके चलते कुछ माफिया लोग सरकार वह परिवहन विभाग को भी नहीं बख्श रहे आप जो वीडियो में देखें रहे हैं यहां एक चौधरी ट्रेवल्स के नाम से संचलित होने वाली गाड़ी है जो देहरादून हरिद्वार नजीबाबाद से होते हुए धामपुर पलिया निघासन की तरफ जाने वाली सवारियों को ले जाने का काम करती है आपको बता दें कि ट्रैवल्स का काम पार्टियाँ बुक करने तक सीमित रहता है यहां चौधरी बस सर्विस सवारि धोने का काम करते हैं ऐसे ट्रेवल्स पर आखिर क्यों चुप्पी साध रखे हैं, परिवहन विभाग,,
