रामानंद कॉलेज और रिंग रोड के बीच जो कॉलोनियां प्रॉपर्टी डीलरों द्वारा बनाई गई है वह हरिद्वार प्राधिकरण द्वारा मंजूरी है या नहीं संध्यह के घेरे में है जहां पर कॉलोनी काटी गई सुत्रों से मिली जानकारी के अनुसार यह भूमि नहर की बताई जा रही है लेकिन आपको बता दें कि आज यह भूमि भूमाफियों द्वार कॉलोनी में परिवर्तन कर कब्जा किया गया भराव की सूचना तहसीलदार मैडम को पल्स 24 के हरिद्वार संवाददाता द्वार दिया गया तो मैडम का कहना है कि भूमि को मैं दिखाता हूं लेकिन वहां ऐसा कोई भी कार्य अमल में नहीं लाई गई आखिर क्यों