माननीय मुख्य मंत्री का वह स्वप्न 2025 मे उत्तराखंड नशा मुक्त,, क्या पूरा होगा,, हालात इतने नाजुक हैँ की धन की लालसा मे युवाओं के भविष्य को पूरी तरह से चौपट करने मे गांजा व्यापार करने वाली महिला संध्या और अनु जैसे अवैध कार्य करने वाले माफियाओ ने एक मुहिम चला रखी है,,जिसमें संध्या, अनु, खास कर बहुत पुराने दवंग माफियायों के सटीक शामिल होने की खबरे आ रहीं है, लोगों की माने तो इस कार्य मे पुलिस की भूमिका भी संदेह के घेरे मे है,, यह कार्य वर्षो से चल रहा है,, अभी कुछ दिनों पूर्व प्रशासन द्वारा गांजा व्यापार संध्या को जेल भेज दिया गया था वही आपको बता दे की हरिद्वार सीओ सिटी शिशुपाल सिंह नेगी ने पल्स 24 संवाददाता से बातचीत के दौरान बताया कि हरिद्वार अलकनंदा घाट पर अवैध गांजा व्यापार करने वाली महिला संध्या और अनु पर जांच की जाएगी जांच के के दौरान पकड़े जाने पर गांजा व्यापार अनु और संध्या पर गुंडा एक्ट और गैंगस्टर मुकदमा कर फिर जेल भेजा जाएगा