• Fri. Jan 30th, 2026

,, ज्वालापुर सुभाष नगर में अवैध शराब का खुले आम व्यापार,, कैसे होगा 2025 में नशा मुक्ति का सपना साकार,

Byadministrator

Feb 20, 2025

 

,खबर हरिद्वार को धरम नगरी के नाम से जाना जाता है, इसे भगवान विष्णु का हृदय कहा जाता है,, जहाँ पर एस एस पी प्रमेन्द्र डोभाल की शख़्ती के चलते बड़े बड़े माफियायों के हौसले पस्त हैं,, लेकिन ज्वालापुर सुभाष नगर पीएसी गेट के पास अवैध शराब के धंधे यह प्रमाण दें रहे हैं कि कहीं न कहीं कोई चूक हो रही है,,
वायरल विडिओ में अवैध ठेके से शराब निकाल कर ग्राहक को शराब दिया जा रहा है,, यह केवल कर्मचारी है इसके पीछे माफिया कौन है,,?
माफिया के अवैध शराब के अड्डे ज्वालापुर सुभाष नगर पीएसी गेट मस्जिद के सामने है, ढाबा है
इसमें कोई संदेह नहीं है कि एस एस पी प्रमेन्द्र डोभाल के कुशल नेतृत्व में हरिद्वार पुलिस आये दिन सफलता का परिचम लहरा रही है, लेकिन नशे कि आपूर्ति के माफियायाओ की सटीक जानकारी शायद ज्वालापुर कोतवाल तक नहीं पहुंचाई जा रही है,,,

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *